market news

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Demat account क्या है ?

Demat account:- share market में काम करने के लिए हमे demat और trading account की ज़रुरत परती  है| ताकि हम शेयर को खरीद या बेच सकें और यह प्रक्रिया ब्रोकर के माध्यम से होती है क्यों की ब्रोकर के पास अधिकृत license होता है यह demat  या trading account आप अपने बैंक के माध्यम से भी open करवा सकतें हैं या कई तरह की broker companies है जो आपका demat और trading account खोलतीं हैं जैसे :- zerodha ,motilal oswal ,sharekhan ,angelbroking, 5 paisa और भी बहोत तरह की companies हैं | 

           पर बैंक के माध्यम से open demat account से ख़रीद बिक्री पर brokerage ज्यादा लगता है, तो बेहतर है की आप दूसरी brokerage companies से अपना demat और trading account open करवाएं |

जब आप  demat खोलतें हैं तो उस company द्वारा आपको trading करने के लिए कई platform उपलब्ध करवाया जाता है ताकि आप सरल तरीके से ट्रेडिंग कर सकें | जैसे :- trading app ,trading software आपका demat account open होने के साथ और दो account से लिंक किया जाता है 


                                                   
1 . saving account 

2 . trading account

3. demat account 

saving account जब आपका saving account आपके demat account से link होजाता है तब आप अपने saving account से demat account में पैसे ट्रांसफर करतें है ताकि उन पैसे से आप शेयर खरीद सकें | ठीक उसी तरह आप demat account से अपने saving account में पैसे (fund) transfer कर सकतें है | 

trading account:- trading अकाउंट उस ब्रोकर के पास होता है जहां आपने अपना demat account open करवाया होता है | जो की आपके order लगाने पर शेयर की क्रय-विक्रय करता है जिसके लिए हम उसे यह अधिकार (power of attorney) देतें हैं | और जब भी हम share  की क्रय-विक्रय (trading) करतें है वो पैसा हमारे demat account से debit credit होते रहता है |  

demat account:- जब आप निवेश की दॄष्टि से शेयर को लेते है जिसके बदले आपको उस शेयर की कीमत के according पेमेंट करतें तो वह शेयर आपके demat account में आ जाता है | फिर आप जब चाहे तब अपने शेयर को बेच सकतें हैं |

उदहारण :-  मान लीजिये कोई व्यापारी है जिसकी एक दुकान है और उस दुकान के पीछे उसका एक गोदाम है, दुकान में रखे सामान को वह दैनिक क्रय-विक्रय (trading) के लिए करता है ,गोदाम में रखे सामान को व्यापारी ने भविष्य में होने वाले मुनाफे को ध्यान में रख कर store करतें है जिसे हम holding या investment कहतें है.| 

आज आधुनिकता की इस दौर में सबकुछ बहोत तेजी से कम्प्युटराइज़्ड हो रहा है | और तेजी से हम तकनिकी रूप में ढलते जा रहे हैं, जिससे शेयर मार्किट भी अछूता नहीं है | बल्कि शेयर मार्केट हमारी तकनिकी विकास का अच्छा उदहारण है | क्योंकि पहले शेयर खरीदने या बेचने के लिए हमें order sleep भरकर या telecom. कर sub broker branch के जरिये  stocks buy sell करना परता था| 

                                                                       पर आज हमारे पास trading करने के लिए बहुत विकल्प है और समय-समय पर ब्रोकर कंपनी द्वारा इन्हे और भी बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहता है | हमारे देस में कई तरह के ब्रोकर कम्पनी है| जो अपने ग्रहको के लिए कई तरह की सुविधाएं provide करवाती हैं| मुख्यतः दो प्रकार की broker होते हैं | 1 full service broker और दूसरा discount stock broker 


फुल सर्विस ब्रोकर (full service broker):- जैसा की नाम से ही पता चलता है इस तरह की compnies अपने ग्राहक को ट्रेडिंग से रिलेटेड सभी सुविधाए उपलब्द्ध कराती हैं | जिससे invester  या trader एक सही निर्णय ले सके | यह अपने ग्राहक को निवेश के लिए आईडिया देती है की जिससे निवेशक को सही स्टॉक सही कीमत पर खरीद बेच पाए | margin money ग्राहकों को उस particular compney द्वारा provide करवाए गए margin money की सुविधा देती है जिससे आप अपनी capital margin के acording ज्यादा share खरीद या बेच सकें हैं IPO में  निवेश करने की सुविधा |आप किसी तरह के stock पर उस compeny के fundamental या technical पर उस ब्रोकर compeny की राय  हैं |  phone app,software, ,tablet, news etc. provide किए जातें हैं जिससे आपको trading में बेहतर अनुभव प्राप्त हो | call n trade network problem की स्थिति में आप direct compeny की service no. पर call  करके अपना trade डाल सकतें हैं | इसके अलावा फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर की कस्टमर सर्विस काफी अच्छा माना जाता है। इनकी सब ब्रोकर या ब्रांच कई शहरों में होते हैं।किसी भी तरह की समस्या के लिए आप direct compeny  को call या mail कर advice ले सकतें है | फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर में सबसे ज्यादा पॉपुलर कुछ ब्रोकर हैं- motilaloswal ,angelbroking, icici direct ,sharekhan ,kotak security  ,HDFC securities ltd इत्यादि 

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker):- discount stock broker compnies यह full service broker compnies की तुलना में इसका brokrage (service charge) काफी कम लेकर आपको trading  या investing करने की service देतें  हैं | brokrage  charges कम होने के अपेक्षाकृत यहाँ आपको कुछ सेवाएँ प्रदान नहीं की जाती एवं कुछ ही बड़े शहरों में ही इनका office होता है, यहाँ आपको एडवाइस लेने में परेशानी हो सकती है पर मूल रूप से वे सभी सुविधाएं प्रदान की जातीं हैं जो एक इन्वेस्टर या ट्रेडर को चाहिए होता है इनका पूरा काम online और digitelization पर निर्भर करता है |यहाँ भी कुछ compenies में margine money की service मिल जाती है | trading tools,app, software को समय समय पर advance technology के सांथ upgrade करते रहतें हैं | जिस कारण कुछ समय से इन्वेस्टर का ध्यान discount brokrage compenies की ओर अपनी कम brokrage के कारण आकर्षित कर रहा है | वैसे तो काफी compenies discount broker का काम करतीं हैं जिनमे बहुचर्चित zerodha ,upstox, aliceblue ,5paisa,astha इत्यादि हैं | 

  इसके अलावा कुछ ऐसे भी broker houses हैं जो full service provide करवातीं है और discount charges लेती है | धीरे-धीरे full service broker compenies discount brokerage में sift हो रहीं है |        

      

 यहाँ हमने share market से related basic knowledge कम्प्लीट कर लिया है अब आगे हम शेयर मार्किट की उन बारीकियों को समझेंगे जिन्हे हम प्रयोग करके अपना learning और earning कर पाएं | सिखने की प्रक्रिया में हम यह मान कर चलते है कि आपके पास अपना demat account है |   

 


      

Post a Comment

0 Comments